Search
Close this search box.

बूंदी के 783 वे स्थापना दिवस पर पौधे लगाओ, बूंदी सजाओ अभियान

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी (कोटा संभाग)

बूंदी 23 जून 2024 बूंदी के 783 वे स्थापना दिवस के अवसर पर 24 जून प्रात: 9.30 बजे द नाहर संस्था एवं अडानी विलमार लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में पौधे लगाओ, बूंदी सजाओ अभियान के तहत संस्कृत सीनियर सेकेंडरी स्कूल छतरपुरा में सघन पौधा रोपण किया जाएगा पौधे लगाओ, बूंदी सजाओ अभियान के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक ने बताया की बूंदी के 783 वे स्थापना दिवस के अवसर 24 जून प्रात: 9.30 बजे पर संस्कृत सीनियर सेकेंडरी स्कूल छत्रपुरा में द नाहर संस्था एवं अडानी विलमार लिमिटेड के संयुक्त बैनर तले सघन पौधा रोपण किया जाएगा|
बूंदी के जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा मुख्य अतिथि होगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा होंगे,विशिष्ट अतिथि पूर्व राज परिवार सदस्य वंश वर्धन सिंह, अडानी विलमार लिमिटेड के यूनिट हेड विनय यादव रहेंगे| इस मौके पर अडानी विलमार लिमिटेड के प्रदीप कुमार सिंह, आशीष व्यास, उपवन संरक्षक संजीव शर्मा पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित समुदाय को पौधारोपण के संदर्भ में तकनीकी जानकारी देंगे तथा जिला शिक्षा अधिकारी महावीर शर्मा, राजेंद्र व्यास, प्रिंसिपल अर्चना शर्मा अभियान में अपनी टीम के साथ सहयोग करेंगे| पौधे लगाओ, बूंदी सजाओ अभियान के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक ने बूंदी के सभी आम जन, स्वयंसेवी संस्थाओं, बूंदी के अधिकारी एवं कर्मचारियों से विनम्र अपील की है की बूंदी को ग्रीन बूंदी बनाने की श्रृंखला में अपनी भागीदारी देवें तथा अभियान को बरसात के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करके सफल बनाएं|

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत