Search
Close this search box.

गाय के करंट से मरने पर पुनः जाम किया रोड

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा भरतपुर

मथुरा गेट थाने के पास गाय के करंट से मरने पर आहत स्थानीय नागरिकों, पूर्व विधायक प्रत्याशी इंजी. तपन शर्मा, गौ रक्षा दल, गौपालकों और गौभक्तों द्वारा रोड जाम किया गया | गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में चार गाय करंट लगने से अपने प्राण त्याग चुकी हैं इसके अलावा अन्य जीव जंतु जैसे बिल्ली, कुत्ता बन्दर भी करंट की चपेट में आ चुके हैं | नगर निगम द्वारा लगाये गए लोहे के स्ट्रीट लाइट के खम्भों और बिजली विभाग के लोहे के खम्भों में जगह जगह से करंट आने की शिकायतें मिल रही हैं | जिससे जनहानि होने की सम्भावना है | इस पर बिजली विभाग, नगर निगम और प्रशासन के ढीले रवैये से परेशान लोगों के मन में भारी रोष है | तपन शर्मा ने बताया कि यदि सम्बंधित विभाग समय से नहीं चेतता है और निर्दोष जीव जंतुओं की मृत्यु का सिलसिला नहीं थमता है तो धरने पर बैठकर विरोध दर्ज करने पर विचार किया जायेगा |

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत