संवाददाता दिनेश जाखड़
झुंझुनूं 04 जुलाई। जिले के शत-प्रतिशत बच्चों के आधार नामांकन करने के लिए ग्राम पंचायत वार शिविर लगाए जाएंगे। इसी क्रम में 07 जुलाई को घुमनसरकलां के आंगनबाड़ी केन्द्र पर एवं 5 जुलाई को तिगियास के आंगनबाडी केन्द्र पर शिविर आयोजित होंगे। शिविर में बच्चे का नया आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं बच्चे के माता अथवा पिता को अपने आधार कार्ड जिसमे मोबाईल नम्बर रजिस्टर्ड हो साथ स्वयं उपस्थित होवें। पिलानी के ब्लॉक प्रोग्रामर सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान बाल आधार नामाकंन का कार्य निःशुल्क किया जाएगा।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 40