Search
Close this search box.

सीईओ ने की स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी राजस्थान

बूंदी, 4 जुलाई। स्वच्छ भारत मिशन योजना की समीक्षा मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुर्गाशंकर मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में 15 जुलाई तक साफ सफाई के लिए लेबर/श्रमिक एवं कचरा वाहन के टेंडर के लिए निविदा जारी की जावे। गोवर्धन बायो गैस प्रोजेक्ट डाबी गौशाला का 15 जुलाई तक कार्य पूर्ण करवाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि एमआरएफ नगर पालिका कापरेन का संचालन एवं रखरखाव, लाइट हाउस प्रोजेक्ट मोहनपुरा का क्रियान्वयन एवं संचालन, ठोस कचरा प्रबंधन कार्य में अवशेष कार्य को शीघ्र पूरा करवाया जावे। इसके अलावा मॉडल ओडीएफ प्लस, कचरा संग्रहण वाहन क्रय, डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन किया जाए, खरीदने, लाइट हाउस प्रोजेक्ट को रेगुलर चालू रखने हेतु नियमित मॉनिटरिंग की जावे।
उन्होंने निर्देश दिए कि संस्थागत शौचालय निर्माण जिनमें विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय निर्माण, स्वास्थ्य केंद्र में शौचालय निर्माण, आईटी सेंटर/ग्राम पंचायत भवन एवम पुलिस थानों में शौचालय निर्माण एवं ग्राम पंचायत के सभी विभागीय भवनों में क्रियाशील शौचालय निर्माण एवं पानी सहित क्रियाशील शौचालय निर्माण, ऑपरेशन एंड मेनेजमेंट, ग्राम पंचायतों में वर्षा पूर्व नालियों, सड़को, सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई 10 जुलाई तक पूर्ण कराई जाएग।इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत समस्त घटकों पर विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में विकास अधिकारी पंचायत समिति बूंदी सुरेश कुमार वर्मा ,विकास अधिकारी पंचायत समिति हिंडोली पीयूष कुमार जैन, विकास अधिकारी पंचायत समिति नैनवा ग्यारसी लाल मीणा, विकास अधिकारी पंचायत समिति के पाटन अजहर खान, विकास अधिकारी पंचायत समिति तालेड़ा नीतू पारीक, अधिशासी अभियंता महात्मा गांधी नरेगा प्रदीप गोयल, अधिशासी अभियांत्रिकी प्रियव्रत सिंह, सहायक अभियंता जिला परिषद कुशाल सिंह, सहायक अभियंता बूंदी विजय ,सहायक अभियंता हिंडोली मंधराज नगर, सहायक अभियंता नैनवा मुकेश सैनी, सहायक अभियंता तालेड़ा फिरोज अहमद एवं रमेश मेघवाल, जिला परियोजना समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन निजामुद्दीन, स्वच्छ भारत मिशन जिला एमआईएस शिवराज मीणा, लेखाकार निलेश जैन सहित जिला परिषद एवम पंचायत समिति के अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन डीपीसी, स्वच्छ भारत मिशन,निजामुद्दीन द्वारा किया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत