ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
कोटा राजस्थान
कोटा, 7 जलाई। ओम बिरला के दूसरी बार लोकसभा स्पीकर निर्वाचित घोषित होने पर सेवारत एवं सेवानिवृत्त अधिकारी के 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली में 27 जून 2024 को नवीन संसद भवन स्थित उनके कार्यालय तथा अक़बर रोड पर स्थित आवास में अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसकी यादें संजोने के लिए रविवार को लोकसभा स्पीकर के कोटा दौरा होने पर ‘‘संसद विजिट-यादें’’ पुस्तक का विमोचन किया गया। आयोजन समिति के देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में दिनेश जैन, परमानन्द गोयल, आर.के. जैन, बी.के. शर्मा, टी.सी. जैन एवं लक्ष्मण सिंह थे।रिटायर्ड ऑफ़िसर्स एसोसिएशन कोटा के अध्यक्ष दिनेश जैन ने बताया कि सत्रहवीं लोक सभा के स्पीकर के पद पर आसीन रहने के दौरान कोटा से राजस्थान लेखा सेवा एवं राजस्थान अधीनस्थ लेखा सेवा (सेवारत एवं सेवानिवृत) के 41 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा 18 जून, 2023 को श्री बिरला के सम्मान समारोह एवं संसद विज़िट का कार्यक्रम था उसकी जुड़ी हुई यादों को संजोने के लिए ‘‘संसद विजिट-यादें’’ के नाम से पुस्तिका तैयार की गई थी। यह संस्करण उसी का पार्ट-2 है। इसमें लोकसभा स्पीकर के ’जीवन परिचय, परिवार, राजनीतिक जीवनकाल, करवाये गये जनोपयोगी कार्य, विशेष योजनाएं, उपलब्धियों के साथ-साथ दिल्ली में आयोजित अभिनंदन समारोह व प्रतिनिधिमंडल की संसद विज़िट से जुड़ी हुई यादों को संजोया गया है। रिटायर्ड ऑफ़िसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष ने बताया कि पुस्तक का लेखन, संकलन एवं संपादन पूर्व रेवन्यू एडवाइज़र यूआईटी कोटा, परमानन्द गोयल द्वारा किया गया है। इस अवसर पर रिटायर्ड ऑफ़िसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जैन, महामंत्री आर के जैन, मुख्य सलाहकार परमानन्द गोयल, उपाध्यक्ष बी.के. शर्मा, कार्यक्रम मंत्री लक्ष्मण सिंह, राजस्थान अकाउंटेंटस एसोसिएशन कोटा के जिलाध्यक्ष दीपक बाथरा, मन्त्रालिक कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रामजीलाल मीना, राज्य कर्मचारी महासंघ लोकतांत्रिक के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राम रतन सामरिया सहित विभिन्न संगठनों के कई पदाधिकारियों द्वारा श्री बिरला का सम्मान किया गया। पुस्तिका का प्रकाशन नव उद्यमी प्रतीक गोयल के सौजन्य से हुआ जिसके लिए सभी सदस्यों द्वारा गोयल को धन्यवाद दिया गया।