छात्र संघ चुनाव को लेकर एसएफआई कार्यकर्ताओ ने उच्च शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला

संवाददाता दिनेश जाखड़
गुढ़ागौड़जी।

कस्बे की सरकारी कॉलेज के बाहर एसएफआई कार्यकर्ताओ ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया। छात्र संगठन एसएफआई ने छात्र संघ चुनाव करवाने के लिए बड़ी मांग की है। छात्र संघ चुनाव की पुन बहाली की मांग को लेकर एसएफआई गुढा के अध्यक्ष विकास जैदिया के नेतृत्व में महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला का फूका। जैदिया ने बताया कि छात्र संघ चुनाव पर पिछले साल कांग्रेस सरकार द्वारा लिंगदोह कमेटी व चुनाव ना करवाने के अनेक कारण बातकर चुनाव बंद कर दिए थे। इस को लेकर डिप्टी सीएम व उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा ने शनिवार को जयपुर में छात्र संघ चुनाव को लेकर कहा कि हमारी सरकार ने न तो छात्र संघ चुनाव शुरू करवाए और ना ही इन पर रोक लगाई। ऐसे में माना जा रहा है सरकार छात्रसंघ चुनाव कराने की कोई मूड में नहीं है। छात्रा सब कमेटी की अध्यक्ष रिचा गुर्जर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में छात्र संघ चुनाव चालू करवाने का वादा किया था लेकिन चुनाव जीतने के बाद अब बीजेपी के नेता अपने वादे से मुकर रहे हैं यह विद्यार्थी के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है, ऐसा करना सरासर गलत है। साहिल जैदिया ने बताया की अगर समय रहते बीजेपी सरकार छात्र संघ चुनाव चालू करने का ऐलान नहीं करती है तो एसएफआई के द्वारा सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान सरिता गुर्जर, सचिन जैदिया, अजय कालेरा, सोनू गुर्जर, रितविका चौधरी, विक्रम सिंह, बबिता सैनी, साक्षी कुमावत, कुंदन शेखावत, कविता गुर्जर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत