कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय प्रशासनिक बैठक में हुई पाॅलिथिन पर चर्चा

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

8 जुलाई 2024 । भरतपुर

कलेक्ट्रेट सभागार में नयी दिशा मंच के सदस्यों द्वारा भरतपुर को स्वच्छ, सुन्दर, हरा-भरा व पाॅलिथिन मुक्त अभियान के तहत जिला प्रशासन के साथ चर्चा की गई । चर्चा में आया कि घरों ,कार्यालयों, दुकानों व थडियों पर पाॅलिथिन किसी न किसी सामान के साथ आती है।व उस अनुपयोगी पाॅलिथिन का निस्तारण कैसे करें।इस पर केदारनाथ पाराशर ने बतया कि लूज पाॅलिथिन को इधर-उधर न फेंकें और नाही पाॅलिथिन को कचरे के साथ या कचरा भरकर बाहर ना डालें बल्कि पाॅलिथिन का बण्डल बनाकर ऑटोटिपर में डालें जिसे डंपिंग यार्ड पर कलेक्ट कर लिया जाएगा और वह रिसाइक्लिंग में चली जाएगी। इसका पाॅलीटोचा.,सूआ सुतली या ईको ब्रिक्स के डिमोस्ट्रेशन के माध्यम से पाॅलिथिन के एकत्रितिकरण को बताया ।सेवानिवृत्त कमांडेंट ओमवीर सिंह ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को दिए जाने वाला भोजन पाॅलिथिन में पैक करके न देकर अन्य वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए दिया जाए क्योंकि वह पाॅलिथिन पैक भोजन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक कारक है।पाॅलिथिन एकत्रितिकरण व पाॅलिथिन में पैक भोजन न देने पर सभी सहमत नजर आए। इस बैठक में नयी दिशा मंच से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य केदार नाथ पाराशर,सेवानिवृत्त कमांडेंट ओमवीर सिंह ,अशोक कुमार शर्मा, तपन शर्मा, पियूष जयशंकर टाइगर, अजमत सिंह, अमन झा आदि व अनेक अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत