डीग की ग्राम पंचायत में दहगाना थोक कठेरा रोड पर बरसाती जल भराव हो जाने से राहगीरों को हो रही है परेशानी

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

8 जुलाई 2024 । डीग

ग्राम पंचायत अऊ में दहगाना थोक स्थित कठेरा रोड पर बरसाती जल भराव हो जाने से स्थानीय ग्रामीणों सहित कई गाँवों के राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । वहीं कूड़े कचरे के कारण नालियाँ अवरुद्ध हो गयी हैं जिससे बरसात का पानी मुख्य रास्ते में जमा हो गया है ! वहीं स्थानीय नागरिकों ने स्थानीय विधायक व ग्राम पंचायत सहित प्रशासन से जल भराव से निजात दिलाने और गंदे पानी की निकासी के लिये नाली निर्माण करवाने सहित रास्ते को दुरुस्त करवाने की मांग की है । आपको बतादें कि डीग – भरतपुर रोड स्थित गाँव अऊ के दहगाना थोक से निकलने वाले कठेरा रोड से गोवर्धन गिर्राज जी की परिक्रमा और पूँछरी का लौठा के लिये सेकड़ो परिक्रमार्थी गुजरते हैं वहीं इसके साथ कई गाँवो का निकास होने के कारण यह गाँव का मुख्य रास्ता भी है जिसे बनवाने की मांग ग्रामीणों ने की है ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत