ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
10 जुलाई । डीग
सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की कथनी को चरितार्थ करते हुये मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने सर्वसमावेशी बजट पेश किया है। यह बात डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने विधानसभा के बाहर मीडिया से कही। इस बजट में युवाओं के लिये 4 लाख से ज्यादा सरकारी भर्तियों के संकल्प के साथ प्रदेश के 10 लाख से भी ज्यादा युवाओं का कौशल विकास करने का ऐलान है । इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र में 10 ट्यूवबैल और 20 हैण्डपम्प की घोषणा की है। डीग में बाईपास निर्माण (16 किमी) के लिये 100 करोड़ रूपये, डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र के सांवई-खेड़ा डिप्रेशन से गोवर्धन ड्रेन तक पानी लिफ्ट के लिये 6.25 करोड़ रूपये, सीएचसी कुम्हेर को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नयन, बृज चौरासी परिक्रमा मार्ग में विभिन्न विकास कार्य, ईआरसीपी को प्रथम चरण में वित्तीय मंजूरी, सीएनजी/पीएनजी पर प्रचलित वैट दर को 14.5 प्रतिशत से कम कर 10 प्रतिशत, पैट्रोल की कीमत में अधिकतम 7 रूपये 18 पैसे व डीजल में अधिकतम 6 रूपये 60 पैसे प्रति लीटर की कमी, भरतपुर में चम्बल नदी आधारित वृहद पेयजल परियोजना एवं कालीतीर जलप्रदाय परियोजना, पूर्वी राजस्थान के लिये बृज क्षेत्रीय विकास योजना, संभाग स्तर पर बालिका सैनिक स्कूल, भरतपुर में इन्टीग्रेटेड ऑफिस कॉम्पलेक्स कम सर्विस सेन्टर के रूप में कर्मशिला भवन का निर्माण, भरतपुर-अलवर मार्ग को चार लेन में परिवर्तित करने की डीपीआर के लिये 5 करोड़ रूपये, बरसो से त्योंगा बाईपास सड़क निर्माण के लिये 200 करोड़ रूपये, लुधावई टोल से तुहिया वाया मुरवारा, भांडोर बाईपास के लिये 150 करोड़ रूपये, भरतपुर में हीरादास चौराहे से कुम्हेर गेट चौराहे तक फ्लाईओवर के लिये 99 करोड़ 01 लाख रूपये, भरतपुर में काली बगीची चौराहा से बिजली घर चौराहा-आरबीएम अस्पताल फ्लाईओवर के लिये 194 करोड़ 73 लाख रूपये, भरतपुर में योजना संख्या 13 में सड़क निर्माण कार्य हेतु 3.95 करोड़ रूपये, भरतपुर में एसपीजेड योजना की मुख्य सड़क चौड़ाईकरण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु 3 करोड़ रूपये, ब्यावर से भरतपुर (342 किमी) ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण, गिर्राज कैनाल-भरतपुर का पुनरूद्धार एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य तथा सुजानगंगा के रिवाईवल हेतु डीपीआर कार्य के लिये 45 करोड़ रूपये, जिला मुख्यालय भरतपुर पर आधुनिकतक सुविधायुक्त बस पोर्टस/स्टैण्डस का निर्माण, केवलादेव के निकट भरतपुर में जूलॉजिकल पार्क एवं एक्वारियम की स्थापना, भरतपुर में युवाओं के लिये नवीन तकनीकीअटल इनोवेशन स्टूडियोज एवं एक्सलेरेटर्स की स्थापना, भरतपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज को राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी में उन्नयन, प्रत्येक जिले में खेल अकादमी, संभागीय स्तर पर स्पोर्टस कॉलेज की स्थापना, मेडिकल कॉलेज, भरतपुर में स्पाईनल इन्जरी सेन्टर की स्थापना, आरबीएम अस्पताल, भरतपुर में आधारभूत सुविधाओं के कार्य करवाये जाने एवं भरतपुर में फूड प्रोसेसिंग पार्क की घोषणा के लिये विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने राजस्थान सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया।