Search
Close this search box.

बांरा की प्रमुख समस्या नलका फाटक पर आरओबी का निर्माण कार्य बजट मे स्वीकृत

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां राजस्थान

प्रदेश के बजट मे रखा गया प्रत्येक वर्ग का ध्यानः. विधायक राधेश्याम बैरवा

बांरा/जयपुर/दिनांक10.07.2024 राजस्थान का बजट 2024.25 वित्त एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमाारी द्वारा राजस्थान विधानसभाा मे पेश किया गया। इस बजट मे प्रदेश के सभी वर्गो के हितों के बारे मे ध्यान रखा गया। विगत दिनों मे विधायक बैरवा द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्माा के साथ विस्तृृत चर्चा कर बांरा.अटरू क्षेत्र की प्रमुख मांगो के बारे मे बताया गया था जिसके फलस्वरूप मुख्यमंत्री द्वारा निम्न कार्यो को स्वीकृति प्रदान कर बजट मे शामिल किया गया। जिसमे नलका फाटक पर आरओबी का निर्माण कार्य,हनौतिया गांव मे नदी पर पुलिया निर्माण का कार्य,श्रीराम स्टेडियम को विकसित कर अत्याधुनिक बनाने का कार्य, बारां .शेरगढ़ अभ्यारण को इको ट्यूरिज्म के रूप में विकसित करने का कार्य, उर्जा उत्पादन क्षमता केन्द्र की स्थापना का कार्य,मसाले की प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना सहित गजनपुरा स्थित छात्रावास का नवीनीकरण सहित अन्य विकास करने से निश्चित ही क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रापत होगे। जिसका लाभ जनता को प्राप्त होगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत