ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
कोटा राजस्थान
सरकारी स्कूल के भवन खस्ताहाल, कैसे सुरक्षित रहेंगे गरीबों के नौनिहाल : राकेश नायक
कोटा 12 जुलाई। भाजपा नेता राकेश नायक की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने डींगसी स्कूल की लापरवाह प्राचार्य और शिक्षिका के निलंबन व जांच के साथ सरकारी खस्ताहाल जर्जर इमारतों के स्थान पर सुरक्षित इमारतों में कक्षाएं लगाने और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक यतीश विजय से वार्ता कर ज्ञापन दिया। नायक ने बताया कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को जर्जर और खस्ताहाल इमारतों या खुले परिसर में पढ़ना पड़ रहा है जिससे तेज बारिश और बिजली के मौसम में विद्यार्थियों की जान पर भी आफत बनी हुई है साथ ही हाल ही में एक तरफ रामगंजमंडी के डींगसी गांव के सरकारी स्कूल में प्राचार्य मारिया गौरी की लापरवाही के कारण खुले परिसर में पेड़ के नीचे विद्यार्थियों को पढ़ना पड़ रहा था दूसरी तरफ उसी स्कूल की शिक्षिका आशा गुप्ता ने लापरवाही बरतते हुए अपनी कार से मासूम विद्यार्थियों को कुचल दिया परन्तु शिक्षा विभाग ने दोनों के विरुद कोई कार्यवाही या निलंबन नहीं किया। पार्षद सोनू धाकड़ और सुनील पांचाल ने बताया कि कई सरकारी स्कूलों में स्वच्छ पेयजल हेतु नल के कनेक्शन नहीं है जिससे छात्रों को हैंडपंप का दूषित जल पीना पड़ता है या अपने घर से ही पेयजल लाना पड़ता है साथ ही मोहन लाल सुखाडिया कॉलोनी का स्कूल भी बंद कर दिया गया है।भाजपा नेता घनश्याम ओझा ने बताया कि डीईओ यतीश विजय ने तुरंत डींगसी दुर्घटना की जांच, स्कूल परिसर में वाहन प्रवेश पर रोक, जर्जर भवन और खुले में कक्षाएं नहीं लगाने के आदेश जारी किए और सुखाडिया कॉलोनी में पुनः स्कूल खोलने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर आलोक गोयल,मनीष शर्मा सिंघम,नवल राठौड़,नवीन खत्री,बृजभान यादव,मनु प्रताप,नरेंद्र पुरी,धवन द्वाला,लालचंद नायक,बिट्टू सिंह,राधे श्याम नकवाल, सुनील शर्मा सोगरिया आदि उपस्थित रहे।