कृषि विज्ञान केन्द्र आबूसर में आयोजित हुआ दो दिवसीय कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम

संवाददाता दिनेश जाखड़
झुन्झुनू, 12 जुलाई।

आत्मा योजना के तहत कृषि विज्ञान केन्द्र आबूसर के सभा भवन में दो दिवसीय कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें, समस्त पंचायत समिति क्षेत्र के गांवो के 30 कृषकों ने भाग लिया। कार्यकम के मुख्य अतिथि डॉ. हुशियार सिंह अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) सीकर खण्ड ने किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने तथा लगातार वैज्ञानिको के सम्पर्क में रहने की सलाह दी। वही कृषि विज्ञान केन्द्र आबूसर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दयानन्द ने खरीफ फसलों की उन्नत किस्मों के बारे में किसानों को अवगत करवाया वैज्ञानिक संवाद के आरम्भ में डॉ. विजयपाल कस्वां उप निदेशक कृषि एंव पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) झुन्झुनू ने आत्मा योजनान्तर्गत संचालित विभिन्न योजनओं की जानकारी दी तथा कृषकों की शंकाओं का समाधान किया।
डॉ. सहदेव सिंह रिटायर्ड प्रोफेसर एआरएस फतेहपुर ने खरीफ फसलों में रोग व कीटो की रोकथाम व बीजोपचार की उन्नत तकनीकी तथा डॉ. रसीद खान एसएमएस केवीके आबूसर ने फलदार पौधो के बगीचे, केंचूआ यूनिट और डॉ. बालूराम, कृषि अनुसंधान अधिकारी (शष्य) एटीसी, आबूसर ने मिट्टी व पानी की जांच व डॉ. संध्या कुमारी ढाका, उप परियोजना निदेशक आत्मा ने वेस्ट डी-कम्पोजर, जैविक खेती के बारे में कृषको को जानकारी दी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत