अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ ( इस्कॉन बूँदी ) द्वारा बूंदी शहर में श्री जगन्नाथ रथ यात्रा संकीर्तन करते हुए निकाली गई ।

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी राजस्थान

बूंदी 13 जुलाई । इस्कॉन श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति सहसंयोजक प्रवक्ता पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि 13 जुलाई शनिवार को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा मंशापूर्ण गणेश जी से प्रारंभ हुई जिसे संयोजक गजेंद्रपति विष्णुदास एवं उप संयोजक बूंदी केंद्र प्रभारी प्रवीण नायक ने बूंदी राज परिवार सदस्य वंशवर्धन सिंह से श्री जगन्नाथ के रथ की पूजा अर्चना एवं आरती करके रवाना किया। इस दौरान आरती उतारने में अर्बन कोपरेटिव बैंक के वाइस चेयरमैन युद्धराज सोनी, समाज सेवी विनोद न्याति, विजेंद्र माहेश्वरी, रघुनंदन राज मुखिया ने भी सामूहिक आरती की। श्री जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और बहन सुभद्रा 11 फुट श्रृंगारित ऊंचे रथ में विराजमान थे। इस दौरान इस्कॉन से जुड़े भक्तजन रवि प्रभु, शूलेश प्रभु, अमित प्रभु, लोकेश प्रभु, नीरज प्रभु, अकिंचन प्रभु, कार्तिक, धीरज पांडे, दिलीप शर्मा आदि रथ के आगे संकीर्तन करते हुए श्री जगन्नाथ स्वामी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। श्रद्धालु एवं भक्तजन रथ को स्वयं खींच रहे थे तथा रथ को खींचने एवं दर्शन करने की लोगों में होड़ लगी हुई थी।
श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा नाहर का चौहट्टा से होते हुई सदर बाज़ार, इंद्रा मार्केट, अहिंसा सर्किल से कोटा रोड, नगर परिषद के सामने से होती हुई वैष्णो देवी मंदिर पर पहुंची जहां पर श्री वैष्णो देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष रवींद्र वधवा की अगुवाई में महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का समापन हुआ। पूरी रथ यात्रा के दौरान जगह जगह रथ यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। मंदिरों के सामने से रथ यात्रा गुजरी तो मंदिर समिति के लोगो ने रथ यात्रा की आरती उतार कर जयकारे लगाते हुए स्वागत किया। इस दौरान स्काउट के बच्चों ने एवं पुलिस प्रशासन ने रथ यात्रा में पूरा सहयोग प्रदान किया। बूंदी की जनता जनार्दन ने जगह जगह स्वागत कर श्री जगन्नाथ, श्री बलभद्र, बहन सुभद्रा का भाव विभोर होकर अगवानी की।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत