Search
Close this search box.

श्री कृष्ण जन्मभूमि लड्डू गोपाल जी वाली यात्रा पहुंची बरसाना

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा,

14 जुलाई 2024 । बरसाना,

राधा रानी हमारा सपना जरूर पूरा करेंगी – रमेश बाबा

श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति हेतु निकल जा रही ब्रज चौरासी कोस यात्रा अपने सातवें चरण में राधा रानी के दरबार बरसाना पहुंची । भारी संख्या में चल रहे कृष्ण भक्तों ने मंदिर पालकी में विराजमान होकर चल रहे लड्डू गोपाल जी को दर्शन कराए । सेवायत गोस्वामियों ने ब्रज यात्रा का मंदिर प्रांगण में भव्य स्वागत किया ।
यात्रा कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह विवाद के हिंदू पक्षकार एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में मान मंदिर पद्मश्री रमेश बाबा के यहां पहुंची के यहां यात्रा जनसभा में तब्दील हुई । इस अवसर पर पद्मश्री संत रमेश बाबा ने कहा कि हमारी यह इच्छा है जब तक हमारा शरीर इस धरती पर है कलंक की निशानी मुगल आक्रांताओं द्वारा बनाई गई मस्जिद पुण तह नष्ट हो माननीय न्यायालय जल्द फैसला कर मुख्य गर्भ ग्रह को हिंदू भक्तों को सौंप कर भगवान को विराजमान करें । राधा रानी हमारा सपना जरूर साकार करेंगी । दिनेश शर्मा को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह भी परम तपस्वी है जिन्होंने 512 दिन से संकल्प के तहत अन्न का त्याग कर मंदिर की लड़ाई आगे बढ़ाया है, इनका सपना जरूर राधा रानी सlकार करेंगी । ब्रज यात्रा परम तपस्वी संत विनोद बाबा के आश्रम पहुंची यहां उन्होंने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि औरंगजेब के पाप की निशानी को सरकार समाप्त करें हर सनातनी चाहता है । भगवान श्री योगेश्वर कृष्ण राधा रानी के साथ मूल गर्व गृह में विराजमान हो, इस मौके पर डॉ जमुना शर्मा, रिचा शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के नेता जयराम शर्मा, जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक, ध्रुव मंदिर पीठा धीश्वर,हरिराम बाबा, दाऊ दयाल, प्रदेश मंत्री राजेश शास्त्री,बाबा मोहन दास, प्रेम शर्मा, सूरजमल, महाराज सिंह, कन्हैया शर्मा, एडवोकेट बबीता अग्रवाल, डोली चौधरी,अशोक सिंह,वर्षा रानी, ओम प्रकाश शर्मा, पंकज ठाकुर, विनय शर्मा,रामपाल चौधरी, रोहतास सिंह चौधरी, गंभीर बघेल, अचल सिंह आदि मौजूद रहे । श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति हेतु निकल जा रही ब्रज चौरासी कोस यात्रा अपने सातवें चरण में राधा रानी के दरबार बरसाना पहुंची । भारी संख्या में चल रहे कृष्ण भक्तों ने मंदिर पालकी में विराजमान होकर चल रहे लड्डू गोपाल जी को दर्शन कराए । सेवायत गोस्वामियों ने ब्रज यात्रा का मंदिर प्रांगण में भव्य स्वागत किया । यात्रा कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह विवाद के हिंदू पक्षकार एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में मान मंदिर पद्मश्री रमेश बाबा के यहां पहुंची के यहां यात्रा जनसभा में तब्दील हुई । इस अवसर पर पद्मश्री संत रमेश बाबा ने कहा कि हमारी यह इच्छा है जब तक हमारा शरीर इस धरती पर है । कलंक की निशानी मुगल आक्रांताओं द्वारा बनाई गई मस्जिद पर पूर्ण तह नष्ट हो । माननीय न्यायालय जल्द फैसला कर मुख्य गर्भ ग्रह को हिंदू भक्तों को सौंप कर भगवान को विराजमान करें । राधा रानी हमारा सपना जरूर साकार करेंगी । दिनेश शर्मा को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह भी परम तपस्वी है, जिन्होंने 512 दिन से संकल्प के तहत अन्न का त्याग कर मंदिर की लड़ाई आगे बढ़ाया है, इनका सपना जरूर राधा रानी सlकार करेंगी।ब्रज यात्रा परम तपस्वी संत विनोद बाबा के आश्रम पहुंची यहां उन्होंने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि औरंगजेब के पाप की निशानी को सरकार समाप्त करें । हर सनातनी चाहता है भगवान श्री योगेश्वर कृष्ण राधा रानी के साथ मूल गर्व गृह में विराजमान हो, इस मौके पर डॉ जमुना शर्मा, रिचा शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के नेता जयराम शर्मा, जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक, ध्रुव मंदिर पीठा धीश्वर,हरिराम बाबा, दाऊ दयाल, प्रदेश मंत्री राजेश शास्त्री,बाबा मोहन दास, प्रेम शर्मा, सूरजमल जी , महाराज सिंह, कन्हैया शर्मा, एडवोकेट बबीता अग्रवाल, डोली चौधरी,अशोक सिंह,वर्षा रानी, ओम प्रकाश शर्मा, पंकज ठाकुर, विनय शर्मा,रामपाल चौधरी, रोहतास सिंह चौधरी, गंभीर बघेल, अचल सिंह आदि मौजूद रहे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत