पोषण अभियान में बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं को करें लाभान्वित

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी राजस्थान

बूंदी, 15 जुलाई। राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत जिला पोषण अभिसरण योजना समिति एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इसमें जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर भी मौजूद रही।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली ने निर्देश दिए कि पोषण अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं को लाभान्वित किया जावें। जिले में कोई भी आंगनबाड़ी केन्द्र बिजली, पानी एवं शौचालय सुविधाओं से वंचित नहीं रहे। जर्जर व अधूरे आंगनबाड़ी केन्द्रों की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण के लिए जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जावे। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन अन्तर्गत जल कनेक्शन से शेष आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शीघ्र जल कनेक्शन करवाए जाएं। बैठक में अन्त में उपनिदेशक आईसीडीएस ऋचा चतुर्वेदी ने विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं कार्यों के बारे में सदन को अवगत कराया।
बैठक में विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता केके शुक्ला, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर शर्मा, डीपीसी स्वच्छ भारत मिशन निजामुदीन, आंगनबाड़ी महिलाएं मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत