ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी राजस्थान
21 दिवसीय षष्ठम सवा लाख हनुमान चालीसा महोत्सव के तहत 15 जुलाई से प्रारंभ होने वाले पंच कुंडीय श्री राम महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। कलश यात्रा विधिवत पूजा अर्चना के बाद चौथ माता प्रांगण से प्रारम्भ हुई जो नृसिंह आश्रम केसरीनंदन हनुमान जी महाराज के दरबार में पहुंची, कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष, बैंड बाजे घोड़े बग्गी शामिल हुए एवं बाबा लाल लंगोट वालों का रथ सज कर कलश यात्रा के आगे आगे चला, उसके पश्चात बाबा का घोड़ा, कलश लिए हुए कन्याएं, माताएं, बहने उसके पश्चात ठाकुर जी का विमान और सभी श्रद्धालु रामधुनी गाते हुए चलते रहे।
बजरंग जन कल्याण एवं आध्यात्मिक समिति के तत्वाधान में चल रहे इस उत्सव में आज बड़ी संख्या में बूंदी शहर के महिला पुरुषों ने हिस्सा लिया।
आश्रम से जुड़े भरत शर्मा ने बताया कि बजरंग जन कल्याण आध्यात्मिक समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष गिरिराज प्रजापत, सचिव दिलीप शर्मा, कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल शर्मा, जितेंद्र शर्मा, चेतन शर्मा, भरत शर्मा, चेतन पंचोली, लोकेश शर्मा, कालू कटारा, पीतांबर शर्मा, मोहित शर्मा, जगदीश गुर्जर, विजेंद्र गुर्जर, राधेश्याम, धन्नालाल, मन्नालाल आदि कलश यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं में जुटे रहे।