विप्र सेना स्थापना दिवस पर विप्र बंधुओ द्वारा जय घोष किया

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी राजस्थान

बून्दी 19 जुलाई । सेना स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे त्रिदिवसीय कार्यक्रमो की श्रंखला में प्रथम दिन नवल सागर पार्क में 101 पौधे लगाए। दिवस पर खोजगेट रोड स्थित माता श्री वैष्णोदेवी मन्दिर में हवन कार्यक्रम किया तथा अंतिम दिन विप्र सेना के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सभी विप्र बंधु नगर के बीच स्थित आजाद पार्क में जय घोष के लिए एकत्रित हुए वहां पर सभी विप्र बंधु सर्वप्रथम माता श्री हंसादेवी के दर्शन किए, फिर जय घोष का कार्यक्रम किया इस कार्यक्रम में विप्र सेना के जिला अध्यक्ष मुकेश जोशी एडवोकेट , बूंदी के कर्मकांड साधक पंडित संदीप चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार शिव शर्मा , एडवोकेट अंकित शर्मा ,पवन शर्मा, नागेंद्र शर्मा ,सचिन शर्मा ,भारतेंदु मेहता, यशांषि चतुर्वेदी, रंजना जोशी सहित अनेक विप्र बन्धु उपस्थित थे

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत