विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर ड्रेनेज व पेयजल परियोजना की दी जानकारी

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी राजस्थान

बूंदी, 19 जुलाई। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता ईकाई द्वारा अधिशासी अभियंता सोनम शर्मा एवं एसडीई श्रीकांत शर्मा के मार्गदर्शन में बूंदी में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम छोटा बाजार गाड़ी खाना के विद्यार्थियों के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कैप यूनिट के सहायक सामुदायिक विकास एवं जेंडर सपोर्ट सचिन मुद्गल ने विद्यार्थियों को बताया कि आरयुआईडीपी के माध्यम से बूंदी में पेयजल की उत्तम व्यवस्था के लिए सम्पूर्ण परकोटे क्षेत्र मे पाइपलाइन डाली जा रही है जिससे परियोजना से लाभान्वित लोगों को स्वच्छ जल प्रतिदिन उपलब्ध हो सकेगा । ड्रेनेज परियोजना से होने वाले लाभों के बारे मे बताया कि ड्रेनेज कार्य होने से वर्षा जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी ।
आरयुआईडीपी के सोशल सेफगार्ड नरेश महावर ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाने व विद्यार्थियों को पानी का दुरुपयोग रोकने व पानी बचाने के लिए प्रेरित किया । इस के लिए परियोजना कार्यों का लाभ लेने के लिए आरयूआईडीपी को सहयोग करें ।
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के अध्यापक ने भी विद्यार्थियों को जल संरक्षण करने के लिए प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम में विद्यालय के सभी कार्मिक व आरयूआईडीपी की एसओटी टीम के सदस्य उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत