इंद्रदेव महाराज महामंडलेश्वर के खिलाफ पंडित संजय हरियाणा ने एसपी से एफआईआर दर्जकर की कार्रवाई की मांग

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

25 जुलाई 2024 । मथुरा

अखिल भारत हिन्दू महासभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित संजय हरियाणा ने वृंदावन निवासी इंद्रदेव महाराज मंडलेश्वर के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है ।पंडित संजय हरियाणा ने कहा व्यास पीठ पर बैठकर जिस प्रकार से महिलाओं और पुरुषों के समक्ष जिन शब्दों का संबोधन इंद्रदेव महाराज ने किया है। वह घोर निंदनीय है । माता सीता,राम और भी भगवान के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणियां की गई है । और जिस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल किया है। किसी सी ग्रेड फिल्मों की तरह शब्दों का चयन किया गया है । इस प्रकार की शब्दावली का इस्तेमाल व्यास पीठ पर बैठकर महामंडलेश्वर द्वारा जो किया गया है । उससे हिंदू जनमानस में रोष व्याप्त हो गया है ।
पंडित संजय हरियाणा ने कहा कि पूर्व में भी इन्हीं महाराज द्वारा पैरों पर सतिया और धार्मिक चिंह बनवाकर धर्म के खिलाफ कार्य किया गया था उस समय भी अखिल भारत हिंदू महासभा और अनेक सनातन संगठनों के विरोध के बाद उन्होंने माफी मांगी थी। निश्चित तौर पर यह विषय माफी का नहीं है। इस पर निश्चित उनके खिलाफ में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग अखिल भारत हिन्दू महासभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित संजय हरियाणा ने शासन और प्रशासन से की है ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत