Search
Close this search box.

पश्चिम मध्य रेलवे, राजभाषा पखवाड़ा समापन समारोह

कोटा। गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग एवं रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार शोभना बंदोपाध्याय, महाप्रबंधक, पश्चिम मध्य रेलवे के नेतृत्व एवं मनोज कुमार गुप्ता, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक के मार्ग दर्शन में मुख्यालय, पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर में दिनांक 17.09.2024 से 30.09.2024 तक ‘राजभाषा पखवाड़ा – 2024’’ मनाया गया। इसी क्रम में दिनांक 30.09.2024 को श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय, महाप्रबंधक, पश्चिम मध्य रेलवे की अध्‍यक्षता में ‘‘राजभाषा पखवाड़ा पुरस्कार वितरण, समापन समारोह एवं कवि सम्मेलन कार्यक्रम ’’ का आयोजन किया गया।

शोभना बंदोपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत एक बहुसंस्कृति एवं बहुभाषी देश है फिर भी भारतीय रेल एवं राजभाषा हिंदी देश को एक सूत्र में बांधकर रखने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। देश की सभी भाषाएं और बोलियां राष्ट्र की धरोहर है। हिंदी अपनी स्वीकार्यता, व्यापकता एवं समावेशी स्वभाव के कारण विश्व की अग्रणी भाषाओं में अपना स्थान बना चुकी है। उन्होंने कहा कि देश में सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा प्रतिष्ठान होने के नाते भारतीय रेल अपने विशाल नेटवर्क के माध्यम से देश एवं भाषा की सेवा कर रही है। रेलवे ने अपनी सेवा प्रदाता जन सुविधाओं में राजभाषा हिंदी को लागू कर भारत सरकार की राजभाषा नीतियों का समुचित अनुपालन सुनिश्चित कर रही है।
समारोह के दौरान उन्होंने वर्षभर राजभाषा हिंदी का उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्य करने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे, मुख्‍यालय के संरक्षा विभाग को ‘अंतर विभागीय राजभाषा शील्ड’, तथा वाणिज्य विभाग को ‘अंतर विभागीय राजभाषा ट्रॉफी’ तथा सवारी डिब्बा पुनर्निर्माण कारखाना, भोपाल को ‘अंतर कारखाना राजभाषा शील्ड’, सहित पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय, मंडलों, काररखानों एवं अन्य कार्यालयों में कार्यरत 88 रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
समारोह के दौरान आयोजित कवि सम्मेलन में जबलपुर, भोपाल एवं इटारसी से आमंत्रित कवियों ने गजलों, गीतों एवं हास्‍य-व्‍यंग्‍य वाणी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर पश्चिम मध्य रेलवे के समस्त विभागों के विभाग प्रमुख, महिला कल्याण संगठन के पदाधिकारीगण तथा पुरस्‍कार विजेता अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संतलाल मर्सकोले, राजभाषा अधिकारी द्वारा किया गया तथा प्रज्ञेश निंबालकर, उप मुख्य राजभाषा अधिकारी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं उपस्थित सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
कोटा राजस्थान

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत