नाबार्ड प्रायोजित कृषक उत्पादक संगठनों के बीओ डी/सी ईओ के लिए एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
बूंदी 1 अक्टूबर । राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा टीएफसी देवपुरा में किसान उत्पादक संगठन ( एपीओ) निदेशक मंडल (बीओडी) एवम सी ई ओ हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर की विशाखा आर गजभीया, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड बूंदी राजकुमार, अनुराग मित्तल,
ऋषभ चौकसीए, निलेश शर्मा प्रतिनिधि नेब किसान फाइनेंस लिमिटेड जयपुर ने बूंदी,भीलवाड़ा, झालावाड़ तथा टोंक जिलों से आये एफपीओ के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स एवं सीईओ को कंपनी के व्यवसाय से जुड़ी कंप्लायंस समय पर अपडेट करने, कंपनी व्यवसाय को बढ़ाने हेतु नेब किसान फाइनेंस लिमिटेड से ऋण प्रक्रिया तथा समय पर एमसीए व नेब पोर्टल पर डाटा अपलोड करने एवं एपीओ के माध्यम से राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न अनुदानित योजना से जुड़कर कंपनी व्यवसाय बढ़ाने पर जानकारियां दी। एफपीओ को अन्य कई प्रकार की आने वाली समस्याओं पर प्रतिभागियों से चर्चा करते हुए उनके समाधान पर जानकारियां दी ।
उपस्थित प्रतिभागियों ने हमारे संवाददाता को बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हम सभी एफपीओ के लिए अत्यंत उपयोगी रहा, इस कार्यक्रम में प्राप्त जानकारियां हमारे एफ पी ओ के व्यवसाय के लिए नया मार्गदर्शन है।
कार्यक्रम में 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण सिंह हाड़ा एवं जीव सेवा संस्थान ने किया।
ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी