कोटा, 1 अक्टूबर। समाज कल्याण सप्ताह के तहत अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर मंगलवार को अपना घर आश्रम, कोटा एवं भारत माता सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्वाश्रम में इनर व्हील क्लब द्वारा वृद्वजनों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया गया। साथ ही, दी-ह्यूमन हेल्प लाईन कोटा द्वारा स्वामी विवेकानन्द नगर में राजकीय वृद्वाश्रम पीपीपी मोड़ में आवासित वृद्वजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए षिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की संयुक्त निदेषक सविता कृष्णिया, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी शुभम नागर, अध्यक्ष दी-ह्यूमन हेल्प लाईन, कोटा मनोज जैन आदिनाथ, अध्यक्ष भारत माता सेवा समिति लालचन्द खींची एवं अपना घर आश्रम कोटा के पदाधिकारी व वृद्धजन उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
कोटा राजस्थान
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 18