बारां, 01 अक्टूबर। महिला अधिकरिता विभाग द्वारा राजकीय जिला चिकित्सालय में संचालित वन स्टॉप सेन्टर पर ब्लॉक अटरू, छबड़ा एवं छीपाबड़ौद की ग्राम साथिनों को ग्राम पंचायत में जाजम बैठक व किशोरी बालिका बैठक करवाए जाने हेतु दरी वितरीत की गई। ब्लॉक किशनगंज, शाहबाद की साथिनों को दरी वितरीत की जा चुकी है तथा ब्लॉक बारां, अंता एवं मांगरोल मे दरी वितरण आगामी दिनों में किया जाएगा। ब्लॉक बारां सुपरवाईजर मोनिका शर्मा ने साथिनों का प्रतिनिधित्व कर, वन स्टॉप सेन्टर पर आश्रय के लिए आने वाली महिलाओं के आश्रय कक्ष की विजिट करवाई गई। साथ ही जेण्डर स्पेशलिस्ट पुष्पा शर्मा द्वारा विभागीय योजनाओं पर चर्चा की गई। वन स्टॉप केन्द्र प्रबंधक चन्द्रज्योति प्रजापति ने वन स्टॉप सेन्टर पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे मे जानकारी प्रदान कि गई, साथ ही पीड़ित महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं में चिकित्सकीय सहायता, विधिक सहायता, पुलिस सहायता, परामर्श सुविधा एवं अस्थाई आश्रय के बारे में केन्द्र पर उपस्थित साथिनों व अन्य महिलाओं को जानकारी प्रदान की गई और इस केन्द्र के माध्यम से हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को 24 घण्टे सुविधा प्रदान की जाती है।
ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां राजस्थान