बूंदी, 1 अक्टूबर। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई की और से अधिशाषी अभियंता सोनम शर्मा के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत आरयूआईडीपी के आरएमसी प्लांट पर श्रमिकों के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आरयूआईडीपी के कनिष्ठ अभियंता कुश कुमार ने उपस्थित श्रमिकों व स्टाफ को बताया कि कचरे का सही निस्तारण करना अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए यह पर्यावरण संरक्षण व हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अतः एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ते हए अपने घर के आस पास साफ सफाई रखने कचरा पात्र का उपयोग करने व सार्वजनिक स्थानों पर कचरा नहीं फैलाने के प्रति जागरूक किया गया।
आरयूआईडीपी कैप के सहायक सामाजिक विकास अधिकारी सचिन मुद्गल ने उपस्थितः श्रमिकों व स्टाफ को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि हमें अपने आसपास गंदगी न करने,स्वच्छता के प्रति सजग रहने और प्रतिवर्ष 100 घंटे श्रमदान करने की अपील की तथा साथ ही अधिकाधिक संख्या में वृक्ष लगाने की बात कही ।
इस अवसर पर सीएमएससी के सोशल सेफगार्ड नरेश महावर, संवेदक फर्म आरजीआई के सनी, अब्दुल जब्बार, अनूप, कमल, मनोहर मीणा, मुकेश गोचर के साथ श्रमिकों ने अपनी सहभागिता निभाई।
ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी