गौतम समाज की डांडिया क्वीन .. हर्षिता शर्मा बनी

बूंदी । नवरात्रि के पावन पर्व पर
गौतम समाज के महिला मंडल द्वारा दिनांक 6 अक्टूबर को गौतम छात्रवास में बड़ी ही धूमधाम से डांडिया का आयोजन किया गया.. जिसमे अधिक संख्या में महिलाएं उपस्थित रही , पंखिड़ा ओ पंखिड़ा, मां अम्बे के गानों पर सभी महिलाओ ने जम कर डांडिया खेला ,
डांडिया समिति सदस्य अनिशा शर्मा, भावना गौतम, कोमल जोशी, संजना गौतम , अर्चना शर्मा जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया , महिला मंडल द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई, सभी तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमे सब छोटे-छोटे बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई, उसी क्रम में कार्यक्रम में युवतियों , महिलाओ ,पुरषों सभी ने डांडिया के कार्यक्रम में भाग लिया निकिता शर्मा ( झालवाड़) अपर्णा शर्मा ( चितौड़ गड) से निर्णायक के रूप में उपस्थित हुई, प्रवक्ता श्वेता शर्मा ने बताया ,डांडिया क्वीन हर्षिता शर्मा बनी, और बेस्ट डांडिया ड्रेस में पारुल नोसाळ्या को नवाजा, मण्डल की सभी सदस्य ने समूह आरती की.. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हरिमोहन शर्मा , विशिष्ठ अतिथि अर्बन बैंक के अध्यक्ष
सतेश शर्मा ने माता रानी के दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया भामाशाह के रूप पधारे में संजय शर्मा, कमलेश, अतिथि राष्ट्रीय सचिव गिरधर शर्मा, रामवतार नोसाल्या , छात्रावास समिति सदस्य, जिला अध्यक्ष ममता शर्मा , महिला कार्यकारिणी की नगर अध्यक्ष अनीता शर्मा उपाध्यक्ष नीलिमा शर्मा, शशि शर्मा, सचिव उमा गौतम महमंत्री उमा शर्मा व सदस्य सुनीता बड़ोदिया, व हेमलता जी सभी का महिला मंडल की ओर से स्वागत किया गया
अधिक मात्रा में महिलाएं उपस्थित रही,
सुधा शर्मा, कल्पना शर्मा , प्रकाश शर्मा प्रियंका शर्मा, हर्षुल शर्मा,जयमाला शर्मा, प्रभा शर्मा शोभना तिवारी, आशा शर्मा, विमला गौतम, कृष्णा शर्मा , मंजू जी, राधा रानी जी, विजयलक्ष्मी जी, , किष्किंधा, रिचा, चारु, पारुल, रेणु, संगीता शर्मा, अधिक संख्या में महिलाएं उपस्थित रही

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा बूंदी राजस्थान

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत