बूंदी । मजदूर संघ जिला अध्यक्ष शेवाली भटनागर ने बताया कि 6 अक्टूबर को रामेश्वर महादेव तीर्थ पर श्री मुनीम संघ कुँवारती नई धान मंडी के चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई जिसमें हमाल मजदूर संघ अध्यक्ष राजेश राठौड़ व तोला संग के पदाधिकारी तथा श्री मुनीम संग चुनाव अधिकारी कृष्ण कन्हैया तोलाराम मीना मुकेश कुमार जैन दुर्गाशंकर रानीवाल लोकेश विजय की उपस्थिति में चुनाव संपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर नंदकिशोर राठौड़ 38 मत से विजय घोषित। उपाध्यक्ष पद पर दिनेश शर्मा, सचिव पद पर महावीर प्रजापत व कोषाध्यक्ष पद पर कौशल कुमार शर्मा निर्विरोध रहे।
ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी राजस्थान
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 55