Search
Close this search box.

शक्ति की आराधना में बही काव्य की रस धारा -गणेश नगर में सजे माता के दरबार में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन

बारां 07 अक्टूबर। शहर में कोटा रोड स्थित गणेश नगर में सजे माता के दरबार में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देश के श्रेष्ठ कवियों ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम से जुड़े सुनील शर्मा ने बताया कि रात्रि 9 बजे माता की भव्य आरती के पश्चात आयोजित कवि सम्मेलन की अध्ंयक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कन्हैयालाल शर्मा ने की। वरिष्ठ कवि भेरूलाल भास्कर की सरस्वती वंदना से कवि सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। उन्होंने सरस्वती वंदना के साथ बेटियो ने घर का नाम रोशन किया है कविता से कवि सम्मेलन को गति दी। वहीं रमन अजमेरा ने हास्य कविताओं के माध्यम से सभी को हंसाने एवं सुनो द्रोपदी चीर खुद ही बचाना आज कविता के माध्यम से संदेश देने का प्रयास किया। इसी प्रकार आसमान नाप लूंगा मैं, परो मैं जान रखता हूं, तिरंगा हो अमर मेरा लबों पर गान रखता हू कविता के माध्यम से कवि नाथूलाल निर्भय ने श्रोताओं में जोश भरा। हास्य कवि दुर्गा शंकर घांसू ने ‘अस्या तो सारो सुख चैन छः मोदी सरकार में, पण बलात्कार की खबरा न रुकरी अखबार मं, कविता के माध्यम से वर्तमान व्यवस्था पर बात कही। श्रृंगार रस के कवि पवन गोचर ने गुरुओं की महिमा पर कविता के माध्यम से बात कहने का प्रयास किया वहीं मातृ शक्ति पर कविता का वाचन किया। कवि सम्मेलन के संचालक बच्छराज राजस्थानी ने अपनी कविता कभी इंसानियत बिकती, कभी इंसान बिकता है, कभी नेता कभी पेपर कभी सम्मान मिलता है, कविता पद लोगों को सोचने पर मजबूर किया। हास्य कवि मेवाराम चौधरी ने मुझे दूसरों की राहों में काटा बौना नहीं आता पढ़ के कवि सम्मेलन को ऊंचाई प्रदान की। कवि सोनू सुरीला ने महाराणा प्रताप की कविता पर वाह-वाही लूटी। राजस्थानी कवि बाबू बंजारा ने सांवरिया का रंग म रंग मन दर्पण करल्यो मीरा नं कविता पठ भक्ति का माहौल प्रदान किया तो भगवान राम की कविता के माध्यम से लोगों को उनके जीवन चरित्र से शिक्षा लेने की बात कही। वीर रस के कवि जगदीश सोनी जलजला ने देशभक्ति से ओत प्रोत कविता जल गई जोहर चिता में राजपूती रानीया, धन्य है पद्मावती जौहर तुम्हारा धन्य भूमि मेवाड की सुनाकर श्रोताओं में देशभक्ति का उबाल ला दिया। देर रात तक चले कवि सम्मेलन में बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। इसके पूर्व कवियों का आयोजन समिति के अध्यक्ष जगदीश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हीरा लाल नागर, पंकज अग्रवाल, प्रदीप नंदवाना, कपिल सोनी, मीणा आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। आयोजन प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि माता के दरबार में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहते हैं।

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां राजस्थान

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत