करवाचौथ के उपलक्ष में दीन ही दीनानाथ संस्था ने जरूरतमंद माताओं को बांटी साड़ियां

 

मथुरा, करवाचौथ के उपलक्ष्य में दीन ही दीनानाथ संस्था ने निराश्रित, निर्धन एवं जरूरतमंद माताओं को साड़ी वितरण का आठवीं वर्ष का कार्यक्रम किया । संस्था पिछले सात वर्षों से करवाचौथ के उपलक्ष्य में जरूरतमंद माताओं को साड़ी वितरण का कार्यक्रम करती आ रही है । संस्था का मुख्य उद्देश्य निर्धन, निराश्रित एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा करना, पर्यावरण संरक्षण और गौमाता का संरक्षण एवं संवर्धन मुख्य उद्देश्य हैं। संस्था समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन निरन्तर करती रहती है ।संस्था के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य ने कहा कि माताओं बहनों का स्वभाव होता है कि बो अपने पति और बच्चों का पहले ध्यान रखती हैं इसके लिए चाहे उनको खुद को बंचित रहना पड़े । किसी भी त्योहार पर वो अपने पति और बच्चों के लिए तो वस्त्र ले आती हैं परन्तु अपने लिए नहीं लाती हैं । करवाचौथ का व्रत माताएं बहनें अपने पति की दीर्घायु के लिए रहती हैं । जो माताएं बहनें करवाचौथ के अवसर पर धन के अभाव में अपने लिए साड़ी नहीं ला पातीं हैं ऐसी माताओं बहनों के लिए दीन ही दीनानाथ संस्था ने प्रकल्प लिया कि संस्था उनको नई साड़ी उपलब्ध कराएगी । संस्था के संरक्षक गोवर्धन दास, नीनू मुकुट वालों ने कहा कि मैं संस्था के साथ हमेशा खड़ा हूं और संस्था में अन्य लोगों को भी जुड़ना चाहिए क्योंकि संस्था एक नेक काम कर रही है । संस्था के वरिष्ठ संरक्षक राजकुमार गौतम समाजसेवी ने कहा कि संस्था इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी करती रहेगी ऐसे आयोजन करने से मन को शांति मिलती है । इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष अजय बगिया, उपाध्यक्ष अवधेश अवस्थी, सचिव कृष्णा अग्निहोत्री, संरक्षक डॉ सतीश मिश्रा, उपाध्यक्ष अवधेश अवस्थी, वरिष्ठ संरक्षक राजकुमार गौतम, संरक्षक गोवर्धन दास नीनू मुकुट वाले, जस्टिस फाॅर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल के संचालक सतीश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत