सिख सुधार लहर ने युवाओं को गुरुमुखी क्लास लेने के लिए किया प्रेरित।
अतुल्य संसार
जयपुर राजस्थान। झालाना डूंगरी तेग बहादुर नगर व मालवीय नगर गुरुद्वारा में सिख सुधार लहर की प्रधान सरदार केशु सिंह को सम्मानित किया गया। जिसमें गुरुद्वारे में फ्री गुरुमुखी की क्लास लेने का प्रस्ताव पारित हुआ जिसमें सिख नौजवान शामिल थे झालाना डूंगरी में मालवीय नगर के सिकलीगर समाज के प्रधान सरदार सुरेंद्र सिंह की अगुवाई में गुरुमुखी क्लास की शुरुआत की। सिख सुधार लहर के प्रधान सरदार केशु सिंह ने युवाओं को नशे से दूर रहने व फिजिकल गेम से जुड़ने की सलाह दी। सभी युवाओं ने प्रधान के सामने नशा न करने की शपथ ली।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 212