कोटा, 24 अक्टूबर। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत महावारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन तथा एनीमिया पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन गुरूवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में किया गया। जिसमें लगभग 200 बालिकाओं को महावारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन तथा एनीमिया पर जानकारी दी।
उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग मनोज कुमार मीना ने बताया कि कार्यशाला में मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोटा गीता चौधरी ने भी उपस्थित बालिकाआंे को अधिनियम से संबधित जानकारी दी। चाइल्ड लाइन के कॉडिनेटर यज्ञदत्त हाडा ने बालिकाओं को चाइल्ड लाइन सेवा की जानकारी दी।
ब्लॉक लाडपुरा के नगरपालिका क्षेत्र कैथून में भी महावारी स्वास्थ एवं स्वच्छता प्रबंधन तथा एनीमिया विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सुपरवाईजर अनु सामरिया व परामर्शदाता मीना कुमारी ने महावारी स्वच्छता प्रबंधन की जानकारी दी। साथ ही, ब्लॉक सुल्तानपुर में सुपरवाईजर अंजली मीणा ने बालिकाओं को महावारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता व एनीमिया की जानकारी दी।
ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
कोटा राजस्थान