खींवसर उपचुनाव में नायक ने भाजपा प्रत्याशी डांगा को विजय बनाने का किया आव्हान खींवसर की जनता करे पुकार,रेवंतराम डांगा अबकी बार : राकेश नायक

 

कोटा । भाजपा नेता और खींवसर विधासभा के उपचुनाव प्रभारी राकेश नायक ने भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा के समर्थन में प्रचार आरंभ कर गई गांवों में आयोजित मीटिंगों में शिरकत लेकर भाजपा को भारी मतों से विजय बनाने का आव्हान किया। नायक ने बताया कि भाजपा के युवा नेता और राजस्थान क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर के नेतृत्व में उपचुनाव को भारी मतों से जीतने के लिए कई गांव और ढाणियों में मीटिंगों का आयोजन किया गया जिसमें कैबिनेट और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, राज्यमंत्री श्रीमती मंजू बाघमार,मेड़ता विधायक लक्ष्मण मेघवाल,सांसद प्रत्याशी ज्योति मिर्धा आदि ने भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को भारी मतों से विजय बनाने का आव्हान किया। नायक ने बताया कि खींवसर की जनता आरएलपी और कांग्रेस के षड्यंत्र को समझ चुकी है और जनता अब इनके बहकावे से मुक्त होकर केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में भजनलाल शर्मा के डबल इंजन की सरकार के साथ चलकर खींवसर का सर्वांगीण विकास करना चाहती है। नायक ने बताया कि भाजपा की विजय के साथ ही खींवसर में नहरों के विकास, रेलवे विकास, किसान भूस्वामियों को लाइम स्टोन की लीज देने आदि कार्यों सहित अन्य आधारभूत विकासात्मक कार्य होंगे जिनका जनता लंबे समय से इंतजार कर रही है।इस अवसर पर भाजपा नेता धवन द्वाला और मनु प्रताप भी नायक के साथ रहे।

ब्यूरो चीफ़ शिव कुमार शर्मा
कोटा राजस्थान

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत