Search
Close this search box.

अंतरराष्ट्रीय जंबूरी में सर्वेश तिवारी को मिले 7 अवार्ड, सक्रिय भूमिका पर वैश्विक संगठन ने एम्बेसडर के रूप में किया आमंत्रित

 

विश्व स्काउट गाइड संगठन की ओर से “स्काउट्स फॉर ए ग्रीनर वर्ल्ड” थीम के तहत, अमीरात स्काउट एसोसिएशन द्वारा स्काउट मूवमेंट के विश्व संगठन (डब्ल्यूओएसएम), शिक्षा मंत्रालय, अमीरात एमेच्योर रेडियो सोसाइटी और रास अल खैमाह स्काउटिंग आयोग के साथ साझेदारी में 174 देशों की अंतरराष्ट्रीय स्काउट गतिविधि जंबूरी ऑन द इंटरनेट तथा जंबूरी ऑन द एयर (जोटी-जोटा) 2024 का तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आयोजन सम्पन्न हुआ। वैश्विक आयोजन में संगठन के स्थानीय संघ संयुक्त सचिव डॉ सर्वेश तिवारी ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए न केवल 7 अवार्ड प्राप्त किए अपितु साइबर सिक्योरिटी प्रमाण पत्र सहित इनको वैश्विक संगठन ने एम्बेसडर के रूप में नामित कर आमंत्रित किया है।

वर्ल्ड स्काउट कमेटी के चेयरपर्सन डेनियल कार्सन व महासचिव अहमद अल्हेंदवी ने तिवारी को इस आयोजन में सक्रिय सहभागिता व अवॉर्ड प्राप्ति प्रमाण पत्र व बधाई संदेश प्रेषित किया।विश्व स्तरीय आयोजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन व प्रभावी प्रतिनिधित्व पर राजस्थान स्टेट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर पूरणसिंह शेखावत ने राज्य मुख्यालय से तिवारी को बधाई प्रेषित की साथ ही शिक्षा विभाग कोटा संयुक्त निदेशक तेज कंवर, बूंदी स्काउट जिला चीफ़ कमिश्नर एवं सीडीईओ डॉ महावीर शर्मा तथा सीओ स्काउट गाइड जिला मुख्यालय परिवार ने अंतर्राष्ट्रीय सहभागिता व उपलब्धियों को प्रशंसनीय बताते हुए बधाई दी।

 

ये रही उपलब्धियां

हरित विश्व के लिए स्काउट संदेश के साथ डॉ सर्वेश तिवारी ने सतत् विकास में स्काउटिंग, जीवन कौशल, स्वास्थ्य और कल्याण, शांति और समुदाय, पर्यावरण और सतत विकास, विश्व बंधुत्व के अवॉर्ड प्राप्त किए तथा आयोजन के सुपर चैलेंज को पूरा कर एयर एंड इंटरनेट जंबूरी 2024 का एक्सप्लोरर अवार्ड प्राप्त किया। इन अवार्ड को स्काउट परंपरा अनुसार पदक मैडल के रूप में गणवेश पर धारण करने हेतु विश्व संगठन द्वारा प्रदान किया जाएगा। आयोजन में तिवारी की विशिष्ट योग्यता एवं लगातार सक्रिय भूमिका के लिए इन्हें आगामी आयोजन में संगठन द्वारा एम्बेसडर के रूप में आमंत्रित किया गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत