बूंदी महोत्‍सव 2024 की व्‍यवस्‍थाओं के लेकर जिला कलक्‍टर ने किया नवल सागर का दौरा

बूंदी, 16 नवंबर। बूंदी में आगामी 18 से 20 नवंबर को बूंदी महोत्‍सव अन्‍तर्गत आयोजित होने वाले दीपदान व आतिशबाजी व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन की व्‍यवस्‍थाओं को लेकर शनिवार को जिला कलक्‍टर अक्षय गोदारा ने नवल सागर का दौरा किया। इस दौरान उन्‍होंने दीपदान व  आतिशबाजी की व्‍यवस्‍थाएं के संबंध में आवश्‍यक जानकारी ली और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्‍टर ने निर्देश दिए कि 18 और 19 नवंबर को नवल सागर झील में बूंदी महोत्‍सव के तहत दीपदान होगा। इसके लिए झील के सभी घाट को साफ सुथरा रखा जाए। साथ ही नवल सागर झील के किनारे साफ सफाई रखी जाए।  उन्‍होंने निर्देश दिए कि झील के किनारे रोशनी की पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था रहे। साथ ही आयोजन के दौरान बैठक व पार्किंग सहित अन्‍य सभी व्‍यवस्‍थाएं सही रहे।  साथ कार्यक्रम स्‍थल को समतल करें तथा सुरक्षा व्यवस्था के माकूल प्रबंध किए जाए। उन्होंने दीपदान कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से एसडीआरएफ टीम तैनात करने के निर्देश दिए। दीपदान कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की अधिकाधिक जन सहभागिता की जाये। उन्होंने मंच व्यवस्था एवं आतिशबाजी लोकेशन के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही कार्य स्थल की क्षतिग्रस्त सड़कों का पेचवर्क करने के लिए निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर  सुदर्शन सिंह तोमर , मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, उपखंड अधिकारी बूंदी एचडी सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेमशंकर, अधिशाषी अभियंता अरूणेश शर्मा सहित अन्‍य अधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ़ शिव कुमार शर्मा 
बूंदी राजस्थान 

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत