योग ओलंपियाड में विद्यार्थियों ने की योग-क्रियाएं, विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर पर करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व जिला स्तरीय योग ओलंपियाड संपन्न, विजेता हुए पुरस्कृत

 

बूंदी, 22 नवंबर। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के तत्वाधान में जिला स्तरीय योग ओलंपियाड महात्मा गांधी राज. विद्यालय बालचंद पाड़ा में संपन्न हुआ।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य नवनीत जैन ने बताया कि जिलेभर से विभिन्न आयु वर्गों में विद्यार्थियों ने भाग लेकर आसन, प्राणायाम, क्रिया व बंध में योग क्रियाएँ कर उत्साह से भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) चंद्रप्रकाश राठौर रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक गुरुदत्त शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि जिला योगासन खेल संघ अध्यक्ष अंकुर निंबार्क, कार्यवाहक प्रधानाचार्य नवनीत जैन रहे। अतिथियों ने विभिन्न आयु वर्गों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय योग ओलंपियाड में बूंदी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ये रहे विजेता-उपविजेता
कार्यक्रम से जुड़े विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विजयभान सिंह चैहान ने बताया कि जूनियर बालक वर्ग में स्वर्ण पदक सिद्धांत सोनी, रजत पदक धैर्य तिवारी, बालिका वर्ग में स्वर्ण भुवनेश्वरी पंचोली, रजत प्रतिक्षा सैनी ने प्राप्त किया। वहीं सीनियर बालक वर्ग स्वर्ण पदक हर्षित रावत, रजत पदक लोकेंद्र मीणा, बालिका वर्ग में स्वर्ण हेमलता सैन, रजत नंदनी सामरिया ने प्राप्त किया। दलीय प्रतिस्पर्धा में जूनियर बालक वर्ग में प्रथम व द्वितीय महात्मा गाँधी राज. विद्यालय, बालचंद पाड़ा, बालिका वर्ग में प्रथम व द्वितीय महात्मा गाँधी राज. विद्यालय, बालचंद पाड़ा, सीनियर बालक वर्ग में महात्मा गाँधी राज. विद्यालय बालचंद पाड़ा प्रथम, स्वामी विवेकानंद राज. मॉडल विद्यालय लाखेरी द्वितीय, बालिका वर्ग में महात्मा गांधी राज. विद्यालय बालचंद पाड़ा प्रथम, महात्मा गाँधी राज. विद्यालय, बड़ा नया गांव द्वितीय रहे।
निर्णायक मंडल में ये रहे शामिल
प्रतियोगिता निर्णायक मंडल में अंकुर निंबार्क, अरविंद गोस्वामी, लोकेश शर्मा, जगदीश सैनी, प्रभूलाल मीणा, सत्यनारायण सैनी व अन्य शामिल रहे।

ब्यूरो चीफ़ शिव कुमार शर्मा
बूंदी राजस्थान

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत