ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
कामां, अपना घर सेवा समिति इकाई कामां ने सामाजिक सरोकार के तहत अत्यधिक सर्दी को दृष्टिगत रखते हुए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर में समस्त छात्र छात्राओं को जर्सीयों का वितरण किया तो छात्र छात्राओं के चेहरे मुस्कान से खिल उठे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीतिन कुमार दुबेश ने अवगत कराया कि विद्यालय प्रांगण में उपस्थित होकर अपनाघर सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बच्चों को जर्सी का वितरण किया तो इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक सलीम खान,संजय जैन बड़जात्या, विक्रम मीणा, दीपक शर्मा, राहुल यादव ने अपनाघर के अध्यक्ष प्रमोद पुजारी, उमाशंकर शर्मा, हरि कुम्हेरिया, सुनील तमोलिया, सुरेश सोनी, मनोज गंगोरा वालो का स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रमोद पुजारी ने कहा कि अत्यधिक ठंड से बचाव हेतु अपनाघर सेवा समिति ने विभिन्न विद्यालयों में पांच सौ जर्सी वितरण का लक्ष्य रखा है उसी क्रम में अकबरपुर विद्यालय में भी यह आयोजन किया गया है। इस अवसर पर अपनाघर के क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय जैन बड़जात्या ने कहा कि घना से भरतपुर की पहचान है तो आज अपनाघर से भी भरतपुर को अलग पहचान मिली है। समाज सेवा कार्य बड़ी शिद्दत के साथ किया जा रहा है। विद्यालय में लगे वृक्षों को देखकर सभी उपस्थित अथिति बड़े हर्षित हुए। उधर संस्था द्वारा राजकीय विद्यालय धमारी में भी जर्सी वितरित की गई । इस अवसर पर जगवीर सिंह (व्याख्याता), प्रहलाद सिंह (अध्यापक), धरमपाल, रामजीत, सुरेन्द्र सिंह, राजेश कटारा, मानसिंह, गिरीश अध्यापक आदि उपस्थित रहे।
जिला प्रमुख हर्षिनी अतुल कुमार के अध्यक्षता जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक हुई