Search
Close this search box.

सिलिकोसिस शिविर में 113 श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच

कोटा 18 अगस्त। मतदाता जागरूकता अभियान एवं निरोगी कोटा स्वस्थ कोटा नवाचार के तहत शुक्रवार को चिकित्सा विभाग की ओर से नयागांव-उम्मेदपुरा टनल प्रोजेक्ट में दिलीप बिल्डकॉन लि. के कैम्प कार्यालय ग्राम डडवारा, तहसील लाडपुरा, में सिलिकोसिस जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

टनल में काम करने वाले श्रमिकों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई और परामर्श दिया गया। मेडिकल टीम के डॉ. हेमंत शर्मा चेस्ट फिजिशियन, लैब सुपरवाइजर पुष्पेन्द्र सिंह, लैब टेक्नीशियन योगेश मंडाना, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शेख फारुख, एएनएम अनीता परिता, सीएच् ओ रोशनी चौहान एवं स्टाफ एवं माइनिंग सर्वेयर गोविन्द प्रसाद ने अपनी सेवाऐं दी। शिविर में श्रमिकों को 11 स्पूटम जांच और 11 चेस्ट एक्सरे के लिए रेफर किया गया। वहीं 65 श्रमिकों की बीपी और 65 शुगर जांच की।

सीएमएचओ डॉ जगदीश सोनी, जिला टीबी रोग अधिकारी डॉ एस.एन मीणा ने बताया कि शिविर में आए लोगो को सिलिकोसिस रोग से बचाव के उपाय और साधन अपनाने की हिदायत दी। खनन क्षेत्रों में ड्रिलिंग कार्य करते समय व ब्लास्टिंग मशीन से खनन करते समय उड़ती धूल-मिट्टी से बचाव करने, खनन क्षेत्रों के कच्चे रास्तों पर पानी का छिड़काव करने, खनन कार्य के समय डस्ट मास्क का उपयोग करने जैसे उपाय बताए गए। साथ ही टीबी रोग से बचाव – उपचार निक्षयमित्र, एवं निक्षय पोषण योजना, निक्षय संबल योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत योजना और सिलीकोसिस सहायता राशि के बारे में भी बताया गया । साथ ही मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता प्रत्येक नागरिक को मतदाता के रूप में पंजीकृत होने और हर चुनाव में सूचित और नैतिक तरीके से अपना वोट डालने के लिए प्रबुद्ध, सक्षम और सशक्त होने। चुनाव और लोकतंत्र में नागरिकों की सार्वभौमिक और प्रबुद्ध भागीदारी के महत्व से अवगत कराया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत