बूंदी 18अगस्त 2023। हरियाली तीज 19 अगस्त 2023 शनिवार को शाम 4 बजे केसरी दौलत में सामाजिक, सांस्कृतिक , आध्यात्मिक एवं हर्षोल्लास से मनाया जाएगा । राजपूत महिला फाउंडेशन की अध्यक्ष रानी रोहिणी कुमारी व सचिव रीना राणावत ने बताया की छोटी काशी बूंदी में वर्षों से चली आ रही परंपराओं के अनुरूप इस वर्ष भी हरियाली तीज जिसे बूंदी में छोटी तीज के नाम से जाना जाता है इस वर्ष 19 अगस्त शनिवार को शाम 4 बजे यह आयोजन लाइन पुलिस रोड स्थित केसरी दौलत में महिलाओं द्वारा अनूठे अंदाज से मनाया जाएगा.
जिसमें महिलाओं द्वारा तीज माता का भव्य श्रृंगार कर उनकी पूजा अर्चना की जाएगी, उसके पश्चात शाही अंदाज में तीज माता को पालकी में बिठाकर गाजे-बाजे एवं ढोल नगाड़ों व शहनाई वादन के साथ परिसर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी | फाउंडेशन की सभी महिला सदस्यों के अलावा बूंदी की हर वर्ग की महिलाएं इस आयोजन में शामिल होंगी तथा यह आयोजन विशुद्ध रूप से परंपरागत रूप से एवं राजसी ठाट बाट से होगा हाडा एवं राणावत ने बताया कि हमारा प्रयास होगा इस आयोजन में बूंदी की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक एवम धार्मिक विरासत को प्रदर्शित कर युवा महिलाओं को सामाजिक सरोकारों से जोड़ा जावेगा तथा उन्हें हमारी पुरानी संस्कृति से भी परिचित कराया जायेगा|