विशिष्ट जन स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन

विशिष्ट जन स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन

बगरू। विधानसभा क्षेत्र बगरू के वाटिका रोड गणेश पैराडाइज में बगरू के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं मित्रगण द्वारा विशिष्टजन स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश सचिव योगेश नागर के समर्थन में स्थानीय युवा, बुजुर्ग, महिला शक्ति भारी संख्या मे मौजूद रही। कार्यक्रम में पधारे समस्त कार्यकर्ताओं ने योगेश नागर का राजस्थानी परम्परा के अनुसार माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।

नागर ने अपने संबोधन में कहा कि नेता बनकर नहीं बेटा बनकर समस्त क्षेत्रवासियों की सेवा करते रहना ही मेरा मूल कर्तव्य है ।
बगरू विधानसभा मेरा परिवार है और क्षेत्र के विकास एवं उत्थान के लिए मैं सदैव संकल्पबद्ध हूँ साथ ही लोगों के संघर्ष में सदैव अग्रणी भूमिका निभाऊंगा मेरा प्रयास रहेगा कि गांव के अंतिम छोर पर बैठे हुए आम आदमी को गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके इसके लिए मैं सदैव तत्पर हूं।
कार्यक्रम में ताई भूरी देवी, किशोर जी भाटावाला, रामफूल जी, सुरेश जी भाटावाला, प्रभात जी, अशोक जी, कृष्णअवतार, नाडा की ढाणी से गणपत जी, बीरबल जी, मक्खन,दीपक, श्री जी, चौथमल ग्वार ब्राह्मणन से पूरण जी, कालू जी, राहुल जी आदि लोग उपस्थित रहे ।

Amit Saxena
Author: Amit Saxena

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत