उदयपुरवाटी l विधानसभा चुनाव को लेकर ब्लाक अध्यक्ष बाबुलाल सैनी, जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा, जिला चुनाव प्रभारी मोहन प्रकाश व आईदान नांगलिया धर्मशाला में कांग्रेस प्रत्याशियों के आवेदन लेने के लिए आए थे। युवा नेता संदीप सैनी अपनी टीम के साथ तहसील से बैंड बाजा बजाते हुए और पटाखे बजाते हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ व गाड़ियों के काफिले के साथ फार्म जमा करवाया। संदीप सैनी जिन्दाबाद, अशोक गहलोत जिन्दाबाद के नारों से उदयपुरवाटी गूंज उठा ।
इस दौरान सरपंच श्रीराम , अध्यक्ष बनवारीलाल जी, कालुराम , सुमेर गुर्जर, अभिषेक नायक, सुल्तान कुमावत, राजेश गुर्जर, लीलाधर स्वामी,देवीसाहाय , धन्ना राम, बाबुलाल,घासी राम श्रवण कुमार बायल सहित समस्त टीम में सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित रहे।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 65