Search
Close this search box.

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जन जागरण अभियान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

बूंदी 23 अगस्त। राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं आमजन को योजनाओं की जानकारी देने के लिए राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के सदस्य भरत शर्मा द्वारा बूंदी विधानसभा के भोजपूरा, बाणगंगा क्षेत्र में जन जागरण अभियान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें 11 वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओ का सम्मान किया गया।
भरत शर्मा ने जन जागरण अभियान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा 10 महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से राजस्थान की आम जनता को राहत व छूट प्रदान की जा रही है।

महंगाई से राहत के लिए सरकार ने जो योजनाएं चला रखी है, जिस परिवार ने अब तक महंगाई राहत कैंप में अपना पंजीयन नहीं करवाया है वह स्थाई कैंपों में जाकर अपने परिवार का पंजीयन करावे, ताकि हर परिवार को सीधा लाभ प्राप्त हो सके, कोई भी पात्र व्यक्ति या परिवार राहत योजनाओं से वंचित न रहे।

भरत शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारिओ को कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में एकजुट होकर तैयारी में लग जाए, ताकि बूंदी विधानसभा को हम जीत सकें और राजस्थान में पुनः कांग्रेस की सरकार बन सके। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव पंकज रॉयल ने किया।

इस दौरान जिला कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिला मुख्य संगठक महमूद अली, कांग्रेस नेता पंडित दीपक शर्मा, कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिला संगठक सत्यनारायण सैनी, वार्ड पार्षद दिलबर भील, पार्षद प्रतिनिधि ओमप्रकाश भील, भवाना भील, माधो भील, रतन भील, गोमदा भील, कल्याण भील, अजमल भील, भोलू पटेल, अजय भील, बाबू भील, रामदेव भील, शोजी भील, शांति भील, रुकमणी भील, भंवरी भील, श्यामा भील, यशवंत शर्मा, दीपक पंचोली, चेतन पंचोली, मोहित शर्मा, गणेश दाधीच, लोकेश शर्मा , राजू गुर्जर, मनीष शर्मा आदि सहित करीब चार पांच सौ महिला पुरुष मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत