डिग्गी कल्याण जी महाराज की पदयात्रा का हुआ स्वागत

फागी / उदयपुरवाटी : डिग्गी कल्याण जी महाराज की पदयात्रा में देशव्यापी श्रद्धालु मन्नत मांग कर धोक लगाते हैं l डिग्गी कल्याण जी महाराज की पदयात्रा के दौरान फागी तहसील के गडुरा पंचायत के तहत लसाडिया मोड पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों के तादाद में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की l

मिली जानकारी के अनुसार 58 वी पदयात्रा से1964 से प्रारंभ जिसमें आज भी हजारों की तलाश में श्रद्धालु डिग्गी कल्याण जी महाराज के धोक लगाने आते हैं l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने कहा कि कल्याण जी के पद यात्रियों की सेवा करने से ही कल्याण होता है l

इस दौरान भंडारे का आयोजन भामाशाह शंकर लाल यादव माया उद्योग सांगानेर गोविंदपुरा वाले, सीताराम योगी ओमप्रकाश शर्मा सीताराम शर्मा नरेंद्र शर्मा एवं व्यवस्थापक हनुमान कपूरिया सरपंच गडुरा के तत्वाधान में भंडारे का आयोजन चौथी बार किया गया l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भवरिया महेंद्र तेतरवाल भगवान शाह यादव सेवानिवृत्ति पीटीआई का भी समिति की तरफ से जोरदार सम्मान किया गया l

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत