अठ्ठारह दिन से गुंज रहा सभापति होश में आओं गौमाता को न्याय दो और नगर परिषद सो रहा कुंभकर्णी नींद।

बूंदी 24 अगस्त। नंदीशाला निर्माण हेतु देवपुरा पटवार हलका में आवंटित 28 बीघा भूमि पर शीघ्र निर्माण की मांग को लेकर धरने पर अड़े हुए गौ सेवा का धरना निरंतर जारी है तथा गौसेवक अपनी मांग पर अड़े हुए हैं परंतु 18 दिन तक लंबे समय के बाद भी गौसेवकों की सुद नहीं ली ऐसे में नाराज गौसेवक नगर परिषद के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी कर नगर परिषद होश में आओ , गौ माता को न्याय दो के नारे लगाकर नगर परिषद को जागने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी आए गौसेवकों के समर्थन में

धरने के 18 वे दिन गौसेवकों त्रिलोक सुरलाया समाजोत्थान समिति बूंदी के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन, संरक्षक कपूर चंद सेठिया,उपाध्यक्ष अशोक भंडारी, सदस्य बृजमोहन यादव आशाचंद्र मंगतानी

*स्टेशनरी एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास मित्तल, व साथी मुकेश सैनी कमल कुमार सिंधु जैन.

*अशोक वाटिका व्यायाम शाला बूंदी के अध्यक्ष योगेश खंगार व अन्य

*पूर्व विधायक भाजपा ओम प्रकाश शर्मा

*योगा फॉर हैप्पीनेस के उपाध्यक्ष बालकिशन बील्या ने अपना समर्थन पत्र गौसेवकों के समर्थन में सोपा तथा हर संभव समर्थन का वादा किया साथ ही पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष भगवान लाडला , पंडित गंगाधर शास्त्री, नाथूलाल सोनी , राजेश गर्ग , यशपाल परसानी , शंभूलाल राठौर वीरेंद्र सिंह नरूका, आदि ने धरने पर पहुंचकर समर्थन दिया और गौसेवकों की मांगों को उचित बताते हुए कहाँ कि नगर परिषद में जनता द्वारा निर्वाचित बोर्ड है और जनता की सुविधाओं के लिए जनता द्वारा चुना गया है ऐसे में सार्वजनिक मुद्दे उठाना आवश्यक है और नगर परिषद को उनको सुनना और समाधान करना आवश्यक है।

नगर परिषद की नाकामी के चलते गौसेवक पिछले 18 दिनों से धरने पर बैठे हैं और नगर परिषद बोर्ड तथा जिम्मेदार पदाधिकारी सभापति आंखें मूंद कर सो रहे हैं यह लोग बेशर्म होकर धरने के सामने से निकल रहे हैं और गौसेवकों की कोई सूद नहीं ले रहा है कह नगर परिषद को भला बुरा कहाँ ।

धरने पर गौपाल गौ सेवा संस्थान के गौसेवक गौपाल माहेश्वरी प्रहलाद मीणा रामबाबू श्रृंगी लोकतंत्र गुर्जर भवानीशंकर मेघवाल एड. ओमप्रकाश मेघवाल कुलदीप गुर्जर मोहित जाजोरिया नंदसिंह सोलंकी, लक्ष्मीनारायण श्रृंगी, सोनू गुर्जर रमेशमाली अभिमांशु सिंह चौहान विष्णु जांगिड़ अजय जांगिड़ शुभम पाटीदार विपिन मीणा मनोज प्रजापत संत घनश्याम दास लक्ष्मणदास महाराज मांगीलाल मेघवाल मधुसूदन यादव राजेन्द्र सिंह भाटी भूपेंद्र गुर्जर आनंद सिंह सिसोदिया दीपचंद मीणा मोजीराम गुर्जर नरेंद्र मीणा विक्रम बंजारा लखन गौतम आदी ने अपना सहयोग दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत