खोह में वन विभाग द्वारा घरों के सहारे दीवार निकालने पर मेघवाल समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर धरने पर बैठे

बिछीवाड़ा 28 अगस्त । रोहित मोडिया ✍️ बिछीवाड़ा तहसील राजस्व कर्मि बैठे धरने पर ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रातः तहसील मुख्यालय पर तहसील क्षेत्र के समस्त गिरदस्वर ,पटवारी इक्कठे हुए व 7 सूत्री मांग पत्र को लेकर उपखण्ड अधिकारी मोकम सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा व उपखण्ड कार्यालय के दरवाजे पर धरने पर बैठे ।

दिये गए मांग पत्र में बताया कि सरकार के साथ लिखित समझौता पत्र के अनुसार सीधी भर्ती के आर.टी.एस.को सीधे तहसीलदार पड़ पर सरस्थत करने तथा मंत्रयीक कर्मचारी का पदोन्नति कोटा समाप्त करना ,वरिष्ठ पटवारी पद का विलोप्त किया जाना ,पटवारी भूअभिलेख निरक्षक ,नायब तहसीलदार व तहसीलदार पदों का कैडर पुनर्गठन किया जाकर नवीन पड़ सर्जित किये जाने ,नायब तहसीलदार का पद शत प्रतिशत पदोन्नति पड़ घोषित किये जाने ,पटवारी के स्थानांतरण नियम 9 आईबी जो दिनाक 24.12.2020 को विलोप्त किया गया था उक्त नियम को पुनः भल करने ,पटवारी की ग्रेड पे एल किये जाने ,आरएस केंद्र को रिव्यू किये जाने आदि मांग ओर सरकार जे साथ लिखित सहमति बनी थी और चार माह गुजर जाने के बाद भी आदेश जारी नही किये जाने से खपा होकर धरने पर बैठने मजबूर होना पड़ा है ।

राजस्व कर्मियों के हड़ताल के चलते आम जनता से जुड़े काम नहीं हो रहे हैं.काम के लिए आ रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धरना स्थल पर तहसीलदार शैलेश गोस्वामी ,दलीचंद प्रजापत , रमेश चन्द्र ननोमा ,कांतिलाल डामोर ,वरिष्ठ कानूनगो नरेंद्र कुमार पाटीदार , गिरदावर करुणा कलाल ,विशाल कलाल,मुकेश भगोरा ,हजु कुमारी मीणा ,जयकीर्ति वरहात ,मोहनलाल मोलात ,नवीन वरहात ,रोशन मीणा ,मुकेश कलासुआ ,आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत