झुंझुनूं शेखावाटी। महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन नागपुर के तत्वावधान में अग्रवाल समाज के लिए राजस्थानी भाषा की दो भक्तिमय व संगीतमय फिल्मों का निशुल्क प्रदर्शन होगा। फ़िल्म निर्माता व अभिनेता सन्नी अग्रवाल ने बताया कि लगभग 20 वर्ष पहले सुपरहिट रही राजस्थानी फिल्में खाटू नरेश श्याम बाबा की महिमा पर आधारित राजस्थानी फ़िल्म “म्हारा श्याम धणी दातार” एवं जय जीणमाता की अमरकथा पर आधारित “जय जीण माता” का प्रदर्शन 8 व 9 सितम्बर को रात्रि साढ़े आठ बजे बसंत राव देशपांडे सभागृह, सिविल लाइंस नागपुर में किया जा रहा है।जिसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीटें आरक्षित की जाएंगी।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 70