बारां 29 अगस्त। राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी एकीकृत ने फार्मासिस्ट संवर्ग की विभिन्न मांगों को लेकर अध्यक्ष लीलाधर नागर की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम विधायक पानाचंद मेघवाल को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में प्रमुख रूप से नर्सिंग संवर्ग समान वेतन भत्ते प्रदान करने, फार्मासिस्ट संवर्ग के कैडर में फार्मासिस्ट ग्रेड-1 की ग्रेड पे 4800 (एल-12) करने, फार्मासिस्ट की एंट्री लेवल ग्रेड पे 4200 (एल-11) व अधीक्षक फार्मासिस्ट को ग्रेड पे 5400 (एल-14) स्वीकृत कर उनकी वेतन विसंगति दूर करने तथा फार्मासिस्ट ग्रेड-प्रथम का पदनाम परिवर्तित कर क्रमशः फार्मेसी ऑफिसर या सीनियर फार्मेसी ऑफिसर किए जाने की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया कि सेवारत फार्मासिस्ट काफी लम्बे समय से ये मांगे कर रहे हैं। जो जायज है। लेकिन अभी तक इन पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। प्रतिधिनिमंडल में उपाध्यक्ष योगेंद्र नागर, मंत्री कन्हैयालाल मीणा, महासचिव सचिन नागर, संयुक्त सचिव राजेंद्र मीणा, सीताराम गर्ग, नरेंद्र नागर, साबिर हुसैन, सचिव भगवती प्रसाद नागर, संगठन मंत्री महावीर नागर व दुर्गाशंकर मीणा, मीडिया प्रभारी हेमंत गोस्वामी, हेमंत मीणा, महिला मंत्री सुनिता मीणा, कनका गुप्ता, प्रचार प्रसार मंत्री अजय मालव, राजेंद्र मेहता, मुकेश बैरागी, मनोज राठौर, मुकेश मीणा व पंकज गुप्ता आदि शामिल थे।