बूँदी 29 अगस्त 2030। विकसित राजस्थान के स्वप्न को साकार करने के उद्देश्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य परिदृश्य के लिए विजन डॉक्युमेंट 2030 तैयार करेगा। 2030 तक चिकित्सा व स्वास्थ्य महकमे का आधारभूत ढांचा, मानव संसाधन, स्वास्थ्य सेवाएं, योजनाएं तथा सर्विस डिलीवरी जैसे मुद्दों पर स्वास्थ्य से संबंधित स्टेकहोल्डर्स के साथ संवाद कर यह दस्तावेज तैयार किया जाएगा। मंगलवार 29 अगस्त को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 2 बजे जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सीएमएचओ डॉ. ओ पी सामर ने बताया कि संवाद में सभी स्टेकहोल्डर्स द्वारा 2030 में विकसित राजस्थान के स्वास्थ्य मॉडल पर अपनी अपनी राय वाचन व लिखित में प्रदान की गई। जिसका संकलन कर विजन दस्तावेज तैयार किया गया और राज्य प्रतिनिधि से हस्ताक्षर से पोर्टल पर विजन डॉक्यूमेंट अपलोड किया।
संवाद कार्यक्रम में पुरुषोत्तम पारीक, महिला जन चेतना समिति बूंदी, विट्ठल सनाडय नाहर फाउंडेशन, डॉ मधुसूदन शर्मा, डॉ .लक्ष्मण गुर्जर लोकेश शर्मा – गायत्री परिवार ,केसी वर्मा, महेश पाटोदी, रोटरी क्लब, वीके कुशराज,’ब्रह्माकुमारी, डॉ सुनील कुशवाहा आयुर्वेद, आयुष, प्राकृतिक चिकित्सा के प्रतिनिधि, डॉ विजय नायक- प्राचार्य मेडिकल कॉलेज बूंदी, Dr प्रभाकर विजय,पीएमओ बूंदी, डॉ पीसी मीणा आरसीएचओ, डॉक्टर कमलेश शर्मा,सांख्यिकी अधिकारी सत्यवान शर्मा , डॉक्टर प्रभाकर व्यास, डॉ जगबीर सिंह, डॉ आशीष अग्रवाल, डॉक्टर लक्ष्मी प्रकाश , डॉ जितेंद्र सेहरा , डीपीएम राहुल माथुर, किशन लाल कहार दुव्यसन मुक्ति मंच,कुसमलता सिंह क्षमता संगठन,डॉ मुकेश माली योग चिकित्सक,राजकुमार राठोड मिडिया कर्मी आदि ने अपने विचार एवं लिखित सुझाव दिये जिन्हें राज्य सरकार के पोर्टल पर निर्धारित फोरमेट में अपलोड किया जायेगा जिसके आधार पर बून्दी जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का विजन डाक्यूमेण्ट तैयार किया जावेगा