बूंदी 30 अगस्त। बुंदिस्थ ज्योतिष एवं धर्मशास्त्र परिषद के तत्वावधान में रक्षाबंधन एवं श्रावणी पूर्णिमा पर्व पर विश्वशान्ति व जनकल्याण हेतु श्रावणी कर्म का आयोजन गुरुवार प्रातः काल जेतसागर “माधो की पेडिया” स्थित शिव मंदिर परिसर में किया जायेगा । विश्व बंधुत्व की भावना में वृद्धि के संकल्प के साथ देव- ऋषि तर्पण तथा हवन का आयोजन विद्वान आचार्य व पंडितों द्वारा किया जायेगा।
परिषद के प्रवक्ता ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद जगन्नाथपुरा के अनुसार वैदिक परंपरा के अनुसार कार्यक्रम का संचालन वेद आचार्य पंडित अनिल शर्मा द्वारा किया जाएगा। प्रातः 8:30 बजे श्रावणी कर्म के अंतर्गत नूतन यज्ञोपवीत धारण तथा सामूहिक रक्षाबंधन विधान होगा। अध्यक्ष पंडित श्रीकांत शर्मा चालक देवी वालों एवं मंत्री पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में वेद पूजन भी इस अवसर पर किया जाएगा कार्यक्रम में वैदिक संस्कृति से जुड़े विभिन्न विद्वानों एवं गणमान्य नागरिकों को भी सादर आमंत्रित किया गया है।