उदयपुरवाटी : कस्बे के बणी मोहला (शिव कालोनी) उदयपुरवाटी में गुरुवार रात्रि को मेघवाल समाज के लोगों ने युवा नेता संदीप सैनी का शेखावाटी परम्परा के अनुसार साफा व माला पहनाकर कहा कि आगे आने वाली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देकर गहलोत सरकार को रिपीट करना है। गहलोत सरकार ने लोगों तक जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंच कर राहत दी है।
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जिंदाबाद के नारे लगे। संदीप सैनी संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं आदि के नारे गूंजे।इस अवसर पर लोगों की मौके पर समस्याएं सुनी। इस दौरान मदनलाल मेघवाल,किशोर जाखड़ ,राजेन्द्र वर्मा ,किशोर कुमार, सोहन ठेकादार ,सुरेन्द्र वर्मा, मोहन तानाण ,सुरेश तानाण, रमन ,मदन रागेंरा व माता बहिनों सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 107