स्थानीय अभिभावक के रूप में कोचिंग विद्यार्थियों को दें सकरात्मक माहौल- संभागीय आयुक्त

कोटा 1 सितम्बर। संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह ने कहा कि कोचिंग विद्यार्थियों को तनावरहित सकारात्मक माहौल देना हम सब की जिम्मेदारी है। हम सब को विभिन्न क्षेत्रों से यहां आने वाले विद्यार्थियों की भलीभांति पेरेन्टिंग करनी होगी। उनके स्थानीय अभिभावक के तौर पर अपनी भूमिका निभानी होगी। संभागीय आयुक्त ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन-पुलिस के अधिकारियों एवं कोचिंग व हॉस्टल संचालकों, काउन्सलर मनो सलाहकार के साथ बैठक की। इस अवसर पर जिला कलक्टर ओपी बुनकर, पुलिस अधीक्षक शहर शरद चौधरी, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह, शहर बृजमोहन बैरवा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि कोटा में पिछले दिनों हुई कोचिंग छात्रों की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की पुर्नावृति ना हो यह हमे सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थान एवं हॉस्टल, पीजी संचालक विद्यार्थियों से निरंतर संवाद कायम रखे और अपनेपन का भाव रखते हुए उन्हें घर जैसा माहौल देने का प्रयास करें। विद्यार्थियों में पढाई को लेकर मानसिक दबाव की स्थिति न हो। विद्यार्थियों की मनोस्थिति को भापकर आवश्यक कदम समय रहते हुए उठाये जाये। स्पोर्टस एवं मोटिवेशनल गतिविधियों को बढावा दिया जाये

जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने कहा कि कोचिंग संस्थानों द्वारा विद्यार्थियों को सकारात्मक माहौल देने की दिशा में कदम उठाये गये हैं उन्हें और भी प्रभावी बनाने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि सत्र में 4 बार पीटीएम रखी जानी चाहिए, ताकि अभिभावकों से संपर्क रहे। विद्यार्थियों के लिए रोचक और मोटिवेशनल गतिविधियों का आयोजन निरंतर हो, जो बच्चे त्यौहारों पर घर नही जा पाये उनके लिए उन्ही त्यौहारों से संबंधित गतिविधियां हो जिससे वे घर की कमी महसूस नहीं करें। साथ ही ऐसी गतिविधियों में भाग नहीं लेने वाले विद्यार्थियों पर भी ध्यान दिया जाये और उनकी मनोस्थिति भी जानी जाये।

बैठक में कोचिंग संस्थानों में निरीक्षण के लिए लगाये गये अधिकारियों एवं विभिन्न कोचिंग संस्थानों के संचालको, प्रतिनिधियों, काउन्सलरों, हॉस्टल ऐसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने सकारात्मक माहौल बनाने की दिशा में सुझाव प्रस्तुत किये।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत