बूंदी 01 सितंबर। भाजपा विधि प्रकोष्ठ बूंदी विधानसभा प्रभारी मुकेश जोशी ने बताया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विरुद्ध दर्ज हो मानहानि प्रकरण भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ बूंदी द्वारा जरिए जिला कलेक्टर मुख्य न्यायाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर खंडपीठ जयपुर को ज्ञापन देकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विरुद्ध न्याय व्यवस्था, न्यायालयों एवं अधिवक्ताओं पर भ्रष्टाचार संबंधित आरोप लगाकर जो बयान दिए गए हैं के विरुद्ध मानहानि प्रकरण दर्ज करने हेतु स्वैच्छिक प्रसंज्ञान लेने की मांग की गई।
इस दौरान विधि प्रकोष्ठ बूंदी जिला संयोजक भूपेंद्र सहाय सक्सेना ,सहसंयोजक रणवीर सिंह असोलिया , कमलेश त्रिपाठी , अभिभाषक परिषद पूर्व अध्यक्ष नारायण सिंह हाडा, कैलाश नामधरानी , विधि प्रकोष्ठ बूंदी विधानसभा प्रभारी मुकेश जोशी सह प्रभारी शिवकुमार वर्मा, निशांत सोनी वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चंद भंडारी, दिनेश भूतिया , अमित निंबार्क ,गीतेश पंचोली , भीमराज गुर्जर ,नंदलाल योगी, सागिर मोहम्मद ,नागेंद्र सिंह हाडा, महेश शर्मा ,बृजमोहन गौतम ,उमेश आर्य ,विनोद श्रृंगी,कविता कहार,रंजना जोशी अधिवक्ता उपस्थित रहे